hp forest guard recruitment 2021 – syllabus, last date, total post, fees
Table of Contents
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 – hp forest guard recruitment 2021 – syllabus, last date, total post, fees
हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है जो छात्र सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए फॉरेस्ट गार्ड में जाने का बहुत बड़ा मौका है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन की मांग की है।
अगर आप हिमांचल प्रदेश से हैं तो आप हिमाचल प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड के कुल 311 पद पर आवेदन मांगे गए हैं।
- Mini Militia Hack APK unlimited ammo and Nitro 2021
- the power of positive thinking by norman vincent peale in hindi pdf download
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपने 10th की परीक्षा पास कर ली है तो आप हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ऑफिशल वेबसाइट हिमाचल प्रदेश एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट प्रमाण पत्र होनी चाहिए
1. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट
अगर आपके पास हाईस्कूल की मार्कशीट है और आपने इंटर की परीक्षा पास कर ली है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
अगर आप हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. आधार कार्ड
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड में आवेदन करते समय आधार कार्ड अवश्य मांगा जाता है।
4. फोटो और मोबाइल नंबर
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अप्लाई करते समय आपसे फोटो और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
5. सिग्नेचर
फोटो के साथ आवेदन कर्ता के सिग्नेचर भी मांगे जाते है।
6. जाति प्रमाण पत्र
अगर जो एससी और ओबीसी जाति से है उनके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- think like a monk pdf download – think like a monk pdf – think like a monk pdf google drive
- 25 motivational kavita in hindi – Motivation poems in hindi
Hp फॉरेस्ट गार्ड भर्ती आवेदन तिथि
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदनकरता 6 जुलाई 2021 से 19 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 5 जुलाई को ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती आयु सीमा
फॉरेस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए। एक्स आर्मी वालों को इस भर्ती में आयु सीमा में थोड़ी छूट मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड आवेदन फीस कितनी है? hp forest guard recruitment 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें फॉरेस्ट गार्ड आवेदन के लिए हर वर्ग से अलग-अलग फीस मांगी गई है।
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए ₹400 आवेदन फीस और sc,st,pwd वर्ग से ₹100 आवेदन शुल्क मांगा गया है।
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट –
hp forest guard recruitment 2021
सामान्य वर्ग पुरुष के लिए 165 सेंटीमीटर हाइट ओर और चेस्ट 79-84 cm होनी चाहिए महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर और चेस्ट74-79 cm होनी चाहिए। सभी वर्गों के लिए यह प्रोसेस अलग अलग है।
जिन अभ्यर्थियों की हाइट और चेस्ट कम है, वे लोग इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- 11 Shiv puran katha – शिवपुराण की कथा pdf – Shiv puran katha in hindi pdf – great shiva purana
- hp police constable recruitment 2021 – Syllabus, pay-scale, age,previous question papers
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड सिलेक्शन प्रोसेस क्या क्या है? hp forest guard recruitment 2021
आवेदन करने के बाद आवेदन कर्ता की शारीरिक परीक्षा 9 सितंबर से लेकर 20 सितंबर 2021 तक शारीरिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थी को दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की 30 अक्टूबर 2021 को लिखित परीक्षा होगी।
लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की दिनांक लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट आने के बाद अनाउंस की जाएगी।
- Indian Polity for Civil Services Examination by M. LAXMIKANTH
- ssc books blogspot – 10 sscbooks blogspot – ssc book blogspot – great ssc books blogspot
Hp फॉरेस्ट गार्ड सैलेरी कितनी है?
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड की महीने की सैलरी 5910 से लेकर 2020 तक के आसपास है।
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती डिटेल
- बिलासपुर में 30 पोस्ट हैं।
- चंबा में 15 वैकेंसी है।
- धर्मशाला में 57 पोस्ट हैं।
- हमीरपुर में कुल 37 पोस्ट है।
- कुल्लू में 30 पोस्ट है।
- Mandi में 35 पोस्ट है।
- Nahan में कुल 20 वैकेंसी है।
- रामपुर में 23 पोस्ट है।
- शिमला में 24 वैकेंसी हैं।
- Solan में 17 पोस्ट
- WL shimla में 15 पोस्ट
- WL धर्मशाला में 3 पोस्ट
- Ghnp shamali में 5 वैकेंसी है।
इस प्रकार अलग-अलग जिलों में फॉरेस्ट गार्ड के पद को वितरित किया गया है।
Hp फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम पेपर सिलेबस – hp forest guard recruitment 2021 syllabus
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी।
- सामान्य अंग्रजी
- रीजनिंग
- गणित
- सामान्य ज्ञान में आपसे हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, भूगोल, विज्ञान, सोसायटी एंड कल्चर आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
दोस्तों अगर आप हिमांचल फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आप उसकी तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
के लिए आप एस आर अग्रवाल की बुक ले सकते हैं और करंट अफेयर के लिए आप किरण पब्लिकेशन द्वारा पब्लिश 1 साल का करंट अफेयर की बुक ले सकते हैं। सामान्य ज्ञान के लिए आप लुसेंट ले सकते हैं।
अंग्रेजी के लिए आप किरण पब्लिकेशन द्वारा पब्लिश होने वाली पुस्तक ले सकते हैं।
आप दस वर्षों के पूर्व पेपरों को देखकर तैयारी कर सकते हैं। इसलिए पेपर देखकर आपको सिलेबस का अनुमान और प्रश्न पैटर्न पता चल जाएंगी।
Hp फॉरेस्ट गार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
इसके लिए आवेदन कर्ता को www.forp.hp.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ओर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फोन खुल जाएगा, आपसे ईमेल आईडी फोन नंबर, फोटो, हाईस्कूल की मार्कशीट, इंटरमीडिएट की मार्कशीट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र आदि की सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप भरनी होगी।
आपको सभी जानकारी अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर ही बतानी हैं। फॉर्म के अंत में आपको सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। ध्यान दें आवेदन करते समय आप कोई भी जानकारी गलत ना बताएं। गलत जानकारी के कारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करते समय आप रिजेक्ट भी हो सकते हैं।
फॉर्म भरने के बाद आपको शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद आप फॉर्म प्रिंट आउट ले सकते हैं जो आपके भविष्य में काम आ सकता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपको हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हिमाचल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास बहुत बड़ा मौका है फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती होने का।